स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 October 2019 04:36:57 PM
मनीला/ नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी दो राष्ट्रों फिलीपींस और जापान यात्रा के पहले चरण में फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे, जहां उनकी भव्य अगवानी हुई। राष्ट्रपति ने वहां सबसे पहले रिज़ल पार्क का दौरा किया और फिलीपींस के राष्ट्रीय नायक डॉ जोस रिज़ाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें रिज़ाल पार्क में मनीला सिटी के मेयर डोमकलोसो ने ‘की टू द सिटी’ भेंट की। इसके पश्चात राष्ट्रपति ने मलकानन पैलेस गए, जहां उनका फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते ने औपचारिक रूपसे स्वागत किया। राष्ट्रपति ने भारत-फिलीपींस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और फिलीपींस दो सजग लोकतंत्रों के रूपमें न सिर्फ एक नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में विश्वास करते हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कानून और राष्ट्रों की संप्रभु समानता का भी सम्मान करते हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और फिलीपींस राष्ट्रीय विकास एवं सुरक्षा उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में नैसर्गिक रूपसे सहभागी हैं। वार्ता के दौरान दोनों राष्ट्रपतियों ने द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। रामनाथ कोविंद ने कहा कि दोनों देशों में आर्थिक संबंधों को और पुष्ट करने की अपार संभावना है, फिलीपींस भारत के कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण देश के रूपमें उभर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां, डिजिटल उद्योगों, नवाचार और स्टार्टअप, स्वास्थ्य और फार्मा एवं कृषि विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फिलीपींस की कंपनियों के साथ भागीदारी की इच्छुक हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत फिलीपींस के बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ उसकी रक्षा आधुनिकीकरण में भी साझेदारी चाहता है। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों ने इन दोनों क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाते हुए वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्त की है। उन्होंने फिलीपींस की कंपनियों को भारत की परिवर्तनकारी वृद्धि और विकास में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के लिए आसियान अत्यंत महत्व का क्षेत्र है और भारत एक मजबूत, एकीकृत और समृद्ध आसियान की परिकल्पना करता है एवं आसियान भारत-प्रशांत के उभरते हुए शानदार परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का आसियान के साथ जुड़ाव भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और रणनीति का एक महत्वपूर्ण तत्व रहा है और रहेगा। इस अवसर पर भारत और फिलीपींस के बीच समुद्री, सुरक्षा, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति क्षेत्र में समझौते हुए। राष्ट्रपति ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ डुटर्टे द्वारा उनके सम्मान में आयोजित भोज में भाग लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि यह वर्ष दोनों देशों की द्विपक्षीय यात्रा में एक मील का पत्थर है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह यात्रा हमारे राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने और फिलीपींस-भारत की द्विपक्षीय साझेदारी के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।