स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्रामनेट के जरिए सभी गांव वाई-फाई

कनेक्टिविटी 10 से 100 एमबीपीएस के बीच होगी

नई दिल्ली में सी-डॉट का स्थापना दिवस समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 August 2019 06:16:05 PM

exhibition on the occasion of c-dot foundation day

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री धोत्रे संजय श्यामराव ने सरकार की दूरदराज इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंच की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि ग्रामनेट के जरिए सभी गांव में वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कनेक्टिविटी 10 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस गति के बीच होगी। धोत्रे संजय श्यामराव ने आज राजधानी नई दिल्ली में सी-डॉट के 36वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतनेट 1 जीबीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रहा है, जिसे 10 जीबीपीएस तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सी-डॉट के जारी एक्सजीएसपीओएन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायता होगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनका सपना था कि भारत के गांव आत्मनिर्भर बनें।
संचार व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहा कि सी-डॉट की सी-सैट-फाई प्रौद्योगिकी से भारत के लोग खासतौर से गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा, इसके जरिए उन्हें टेलीफोन और वाई-फाई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नई प्रौद्योगिकी से सुदूर स्थानों पर रहने वाले लोग उपग्रह के जरिए संपर्कता प्राप्त करके मुख्यधारा में आ जाएंगे, इन स्थानों पर फाइबर लाइन बिछाना कठिन होता है और वहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सी-डॉट एक्सजीएसपीओएन, सी-सैट-फाई और सीआईएसटीबी जैसे नए उत्पाद भी जारी किए। इस अवसर पर सी-डॉट के कार्यकारी निदेशक विपिन त्यागी ने कहा कि सी-सैट-फाई वायरलैस और उपग्रह संचार पर आधारित है, ताकि दुर्गम स्थानों और दूरदराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस सस्ती सुविधा में महंगे सेटेलाइट फोनों की जरूरत नहीं है और यह सुविधा वाई-फाई वाले फोन पर काम करेगी। समारोह में ईटीएसआई के महानिदेशक लुई जॉर्ज रोमेरो, भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत रेमंड मैगिस और संचार मत्रांलय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]