स्वतंत्र आवाज़
word map

एनआईएसई और यूएनआईडीओ में समझौता

विशिष्ट प्रशिक्षण सामग्री व बेहतरीन पद्धतियों का विकास

सौर तापीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए कौशल विकास कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 8 August 2019 02:40:07 PM

agreement between nise and unido

नई दिल्ली। सौर तापीय ऊर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्तरों के लाभार्थियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आरंभ करने के लिए संयुक्तराष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन यानी यूएनआईडीओ और राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के बीच एक समझौता हुआ है। एनआईएसई और यूएनआईडीओ विशिष्ट प्रशिक्षण सामग्री विकसित करते हुए बेहतरीन पद्धतियों को लाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को साथ जोड़ेंगे।
यह समझौता यूएनआईडीओ की संयुक्त रूपसे कार्यांवित एमएनआरई-जीईएफ-यूएनआईडीओ परियोजना का भाग है, जिसका उद्देश्‍य कोयले, डीजल, भट्ठी तेल आदि जैसे परम्‍परागत जीवाश्‍म ईंधन को बदलने के लिए उपयोग में लाई जा रही संकेंद्रित सौर तापीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में तकनीकी मानवशक्ति के क्षमता निर्माण और कौशल विकास में सहायता प्रदान करना तथा औद्योगिक संसाधित ऊष्‍मा अनुप्रयोगों की लागत और उत्‍सर्जन में कमी लाना है। भारत में यूएनआईडीओ के प्रतिनिधि रेने वान बार्केल और एनआईएसई के महानिदेशक डॉ एके त्रिपाठी ने यूएनआईडीओ के कार्यालय में समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]