स्वतंत्र आवाज़
word map

'डिग्री डिप्लोमा से ज्यादा बड़ा कौशल विकास'

इग्नू ने किया बारहवीं के बाद रोज़गार विषय पर वेबिनार

'प्रारंभिक असफलता मिलने से निराश नहीं होना चाहिए'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 28 May 2020 05:45:24 PM

ignou webinar on the subject of employment after twelfth

लखनऊ। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने बारहवीं कक्षा के बाद रोज़गार के अवसर विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें एचसीएल के मार्केटिंग और प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख विनीत टंडन तथा एचसीएल टेक्नोलॉज़ीस के सहायक महाप्रबंधक प्रभात रंजन ने अपने अनुभव और सुझाव रखे, जो आज शिक्षा बनाम रोज़गार के दृष्टिकोण से बहुत प्रासंगिक थे। वेबिनार में प्रभात रंजन ने प्रतिभागियों से बड़े साफ शब्दों में यहां तक कहा कि केवल डिग्री प्रधान शिक्षा की जगह अब ज्ञान और कौशल को भी विकसित किया जाना जरूरी हो गया है। प्रभात रंजन ने कहा कि कोविड के कारण परम्परागत रोज़गार की अवधारणा में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि गणित और विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जागरुक होना चाहिए।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज अलीगंज लखनऊ और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में गूगल मीट के माध्यम से हुए इस वेबिनार में एचसीएल के मार्केटिंग और प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख विनीत टंडन ने कहा कि हमें असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, अगर हम महान लोगों की जीवनी पढ़ें तो पता चलेगा कि प्रारम्भ में असफल रहकर बाद में उन्होंने सरलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने संगीत को निराशा दूर करने का ज़रिया बताते हुए गिटार पर कई धुने बजाईं। उल्लेखनीय है कि विनीत टण्डन भारत के एकमात्र संगीत के माध्यम से प्रेरणा देने वाले मोटीवेटर हैं। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह संरक्षक और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी अध्यक्ष के रूपमें वेबिनार में मौजूद थीं। कालेज की एनएनएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयप्रकाश वर्मा, डॉ विशाखा कमल एवं इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने संयुक्त रूपसे वेबिनार का संचालन किया। देश के विभिन्न स्थानों से मौजूद हितधारकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]