स्वतंत्र आवाज़
word map

बीएस धनोआ चीफ ऑफ कमिटी के अध्यक्ष

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से बैटन प्राप्त किया

अनुभवी फाइटर पायलट और फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर धनोआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 30 May 2019 02:20:34 PM

dhanoa received baton from navy chief admiral sunil lamba

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने नई दिल्ली में निवर्तमान चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी प्रमुख और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से चीफ ऑफ कमिटी के अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई 2019 से एडमिरल सुनील लांबा की सेवानिवृत्ति के कारण उनके द्वारा प्रभार सौंपने के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष होंगे। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं, उन्हें जून 1978 में भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बनाया गया था। बिरेंद्र सिंह धनोआ एक अनुभवी फाइटर पायलट और एक सुयोग्य सीएटी 'ए' फ्लाइंगइंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें 3000 घंटे से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है।
एयर चीफ मार्शल ने मुख्य रूपसे मिग-21 विमान से लेकर भारतीय वायुसेना के प्रायः सभीकिस्मों के फाइटर विमानों को उड़ाया है। कारगिल युद्ध (1999) के दौरान वे एक फ्रंटलाइन ग्राउंड अटैक फाइटर स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी थे। उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशनल कार्य किए हैं और अनेक पदों पर कार्यभार संभाला है, जिनमें पश्चिमी वायुकमान में एक फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान, फाइटर ऑपरेशन और वार प्लानिंग के निदेशक, डीएसएससी में चीफ इंस्ट्रक्टर (वायु), वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना (इंटेलिजेंस) के सहायक प्रमुख और दो ऑपरेशनल कमानों के वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी के पद शामिल हैं। वे दक्षिण पश्चिम वायुकमान के एयर ऑफिसर कमाडिंग इन चीफ और वायुसेना के वाइस चीफ भी रहे हैं। चार दशकों से भी अधिक समय तक अपने विशिष्ट कार्यकाल के बाद एडमिरल सुनील लांबा कल 31 मई 2019 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]