2024-01-11 06:29:06
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्ति-भाव से भर देने वाली श्रीराम स्तुति एक्स पर साझा करते हुए कहा हैकि आज जब अयोध्या धाम में श्रीराम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है, ऐसे में सूर्यगायत्री की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है।|-----प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साभार।