स्वतंत्र आवाज़
word map

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 9 December 2013 05:54:46 AM

army flag day

नई दिल्‍ली। कल देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान की स्मृति के लिए और शहीदों, बहादुरों के सम्मान तथा विधवाओं, बच्चों, निशक्त और पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति भाईचारा और समर्थन प्रकट करने के लिए हर साल यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड के पदाधिकारी उच्च पदाधिकारियों के गरेबान की मोडी पर सशस्त्र सेना झंडा पिन से लगाते हैं और जनता से दान एकत्र करते हैं, जो सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में जमा किया जाता है।
इसी तरह के समारोह स्कूली विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट और सरकारी पदाधिकारियों की सहायता से देशभर में आयोजित किए जाते हैं। इस तरह से एकत्र किया गया धन अधरांग घातरोगी पुनर्वास केंद,चशयर होम्स, सैंट डंसटांस अंध आफ्टर केयर संगठन जैसी विविध ईएसएम कल्याण संस्थाओं को अनुदान देने, युद्ध स्मारक होस्टलों के निर्माण और पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को गरीबी, शादी, चिकित्सा, शिक्षा अनुदान जैसी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने तथा अनेक कल्याण कार्यक्रमों के लिए उपयोग किया जाता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]