स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और कोरिया में व्यापार सहयोग बढ़ा

भारत-कोरिया प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र का उद्घाटन

कोरिया की भारत में तकनीकी हस्तांतरण की रूचि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 July 2018 02:14:51 PM

launching the web portal of the india-korea technology centre

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह और कोरिया गणराज्य के एसएमई एवं स्टार्टअप मंत्री होंग जोंग-हाक ने नई दिल्ली में भारत-कोरिया प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र का उद्देश्य भारत और कोरिया के सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र के माध्यम से उद्यमी आधुनिकतम तकनीक, प्रबंधकीय विशेषज्ञता, उत्पाद विकास और तकनीकी अनुप्रयोग साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार सहयोग में यह केंद्र दोनों देशों के बीच विश्वसनीय सहयोग को और भी बढ़ाएगा।
कोरिया गणराज्य के एसएमई एवं स्टार्टअप मंत्री होंग जोंग-हाक ने कहा कि उनका देश एसएमई क्षेत्र में पर्याप्त विकसित है और कोरिया में मशीनरी उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोबोटिक्स के क्षेत्र में अत्याधुनिक विनिर्माण तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के एसएमई एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और विश्व में प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं। कई कोरियाई संगठनों ने भारत में दिलचस्पी लेते हुए यहां तकनीक हस्तांतरण के प्रति रूचि दिखाई है। भारत-कोरिया प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र की स्थापना नई दिल्ली में राष्ट्रीय लघु उद्यम निगम के परिसर में की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]