स्वतंत्र आवाज़
word map

औषधीय पौधों केलिए हुआ समझौता

एनएमपीबी व सीएसआईआर-सीआईएमएपी का प्रोजेक्ट

औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों के क्यूपीएम का विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 6 December 2021 03:31:13 PM

nmpb, ministry of ayush and the csir-cimap lucknow signed an mou

लखनऊ। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और लखनऊ स्थित वैऔअप केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीआईएमएपी) ने औषधीय पौधों के बेहतर गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त सहयोगात्मक प्रयास करने के वास्ते एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के आधार पर एनएमपीबी द्वारा चिन्हित औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों के क्यूपीएम का विकास होगा। गौरतलब हैकि आयुष मंत्रालय के अधीन कार्यरत एनएमपीबी को अधिकार प्राप्त है कि वह औषधीय पौधों से सम्बंधी सभी मामलों पर समन्वय करे तथा औषधीय पौधों के कारोबार, निर्यात, संरक्षण और उनकी खेती सम्बंधी नीतियों तथा कार्यक्रमों को समर्थन दे।
सीएसआईआर-सीआईएमएपी लखनऊ चुने हुए औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों पर बड़े पैमाने पर अनुसंधान, कृषि-प्रौद्योगिकी विकास, क्यूपीएम की पैदावार कर सकता है। समझौता ज्ञापन की अवधि के दौरान एनएमपीबी, राज्य औषधीय पादप बोर्डों, राज्य बागवानी बोर्ड, देशभर के क्षेत्रीय-सह-स्वागत केंद्रों की अपनी क्रियांवयन एजेंसियों के जरिये सीएसआईआर-सीआईएमएपी लखनऊ के साथ सहयोग तथा समन्वय करेगा और औषधीय पादप प्रजातियों के क्यूपीएम विकास सम्बंधी परियोजनाओं को समर्थन देगा। इसके साथ ही क्यूपीएम विकास, प्रोत्साहन, संरक्षण तथा विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों में समुचित औषधीय पौधों की खेती केलिए नर्सरियां बनाने में भी मदद मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]