स्वतंत्र आवाज़
word map

भरुच में 48.91 करोड़ रुपये बरामद

डीआरआई की छापेमारी में मिले बंद हुए नोट

लग सकता है राशि का 5 गुना ज्यादा दंड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 December 2017 12:51:43 AM

bharuch, dri raid

भरुच। केंद्र सरकार की प्रमुख खुफिया संस्था राजस्व आसूचना निदेशालय यानी डीआरआई ने गुजरात में भरुच शहर में छापा मारकर एक कार्यालय से 48.91 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। ये रुपये बंद हो चुके पांच सौ और एक हजार की राशि में थे। डीआरआई सूरत के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सीजीएसटी वडोदरा-2 के अधिकारियों के साथ मिलकर भरुच के जीआईडीसी पनोली स्थित यमुना बिल्डिंग मेटेरियल के कार्यालय में छापा मारा और 500 तथा एक हजार के पुराने नोटों में 48 करोड़ नब्बे लाख और 96 हजार रुपये बरामद किए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अधिसूचित किए गए विशेषीकृत बैंक नोट यानी उत्तरदायित्व की समाप्ति 2017 के अंतर्गत अनुच्छेद 7 के अतंर्गत खंड 5 के उलंघन प्रावधानों के तहत इस मामले में 10 हजार रुपये तक या उलंघन में शामिल राशि का 5 गुना ज्यादा दंड लगाया जा सकता है। इस मामले में डीआरआई द्वारा जब्त कुल राशि के 49 करोड़ होने के कारण दंड के 245 करोड़ रुपये तक होने की आशा है। जांच में सामने आए लोगों की पड़ताल भी की जाएगी और इसके चलते दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि अभी भी बंद हो चुके पुराने नोटों का बड़ी मात्रा में बरामद होना जारी है, यह तब है जब ऐसे नोटों के प‌कड़े जाने पर पांच गुना दंड लगाए जाने का प्रावधान है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]