स्वतंत्र आवाज़
word map

सामान्य से अधिक गर्मी का है पूर्वानुमान!

मौसम व आपदा प्रबंधन अधिकारियों को प्रधानमंत्री के निर्देश

चुनाव के दौरान भीषण गर्मी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 12 April 2024 12:47:49 PM

weather forecast to be warmer than normal!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम के सामान्य से अधिक गर्म रहने के पूर्वानुमान और इस दौरान होनेवाले लोकसभा एवं कुछ राज्य विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को देखते हुए गर्मी के मौसम से निपटने की तैयारियों पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें उनको आगामी महीनों में अप्रैल से जून सहित अप्रैल से जून 2024 की अवधि के दौरान देश के अधिकांश हिस्सो में विशेष रूपसे मध्य भारत और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना एवं लू संबंधी स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में आवश्यक दवाओं, आइस पैक, ओआरएस और पेयजल के संदर्भ में स्वास्थ्य क्षेत्र में तैयारियों की भी समीक्षा की गई। टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे सभी प्लेटफार्मों के माध्यम से विशेष रूपसे क्षेत्रीय भाषाओं में आवश्यक जागरुकता सामग्री के समय पर प्रसार पर जोर दिया गया।
सामान्य से अधिक गर्मी को देखते हुए यह अनुभव किया गया हैकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एनडीएमए द्वारा दी गई सलाह का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाए और व्यापक रूपसे प्रसारित किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण पर जोर देते हुए केंद्र, राज्य और जिलास्तर पर सरकार के सभी अंगों और विभिन्न मंत्रालयों को इसपर तालमेल केसाथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी केसाथ-साथ जागरुकता सृजन पर भी जोर दिया। उन्होंने जंगल की आग का त्वरित पता लगाने और उसे बुझाने के प्रबंधन को और ज्यादा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]