स्वतंत्र आवाज़
word map

'प्रतिस्‍पर्धा कानून का अर्थशास्‍त्र' पर सम्मेलन

वाणिज्‍य राज्‍यमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 3 March 2017 02:34:49 AM

commerce minister nirmala sitharaman

नई दिल्ली। भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय में स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍यमंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्‍ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग के ‘प्रतिस्‍पर्धा कानून का अर्थशास्‍त्र’ विषय पर आयोजित द्वितीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश में आर्थिक विकास की मौजूदा स्थिति और अर्थव्‍यवस्‍था की विविधता को देखते हुए भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग को आगे भी एक गतिशील नियामक संस्‍थान के तौरपर कार्यरत रहना चाहिए। उन्‍होंने सीसीआई से इस उद्देश्‍य के लिए क्षेत्रवार समझ विकसित करने और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों की सेवाएं लेने का आग्रह किया।
वाणिज्‍य राज्‍यमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की तुलना सिंगापुर एवं चीन जैसे देशों के साथ नहीं की जानी चाहिए, क्‍योंकि इन देशों ने अतीत में हमारे देश से भिन्‍न विकास रणनीतियों को अपनाया है। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा के लिए अर्थव्‍यवस्‍था को खोलने की जरूरतों और राष्‍ट्र की सामाजिक और आर्थिक आवश्‍यकताओं के बीच संतुलन बैठाने की अहमियत पर विशेष जोर दि‍या। उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यन ने मुख्य भाषण दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]