स्वतंत्र आवाज़
word map

मोबाइल हैंडसेट डिजाइन इंजीनियरों को ट्रेनिंग

मेक इन इंडिया कार्यक्रम में भारत सरकार का प्रोत्साहन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मेक इन इंडिया कार्यक्रम में भारत सरकार का प्रोत्साहन

mobile engineer

नई दिल्ली/ ताईवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के अनुरूप भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इनफोरमेंशन टेक्नोलॉजी आईसीए और मीडियाटेक ताईवान के सहयोग से हसिंचू ताईवान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संस्थान, आर्थिक मामले मंत्रालय के अंतर्गत मोबाइल हैंडसेट डिजाइन इंजीनियरों के लिए 45 दिन का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। एनआईईएलआईटी और भारतीय उद्योग जगत से 43 इलेक्ट्रोनिक्स व्यवसायियों के एक दल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद ताईवान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसे इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की सचिव अरुणा सुंदराजन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इसे मंत्रालय, एनआईईएलआईटी, आईसीए और मीडिया टेक ताईवान के वरिष्ठ आधिकारियों और अन्य हितभागियों ने संबोधित किया। अरुणा सुंदराजन ने इस बेजोड़ पहल की सराहना की और कहा कि इससे भारत में क्षमता निर्माण मे मदद मिलेगी। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए मीडिया टेक के अध्यक्ष आईटीए के महानिदेशक का विशेषरूप से आभार व्यक्त किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]