स्वतंत्र आवाज़
word map

इंटर्नशिप की भूमिका महत्वपूर्ण-बंसल

एनडीआईएम के कई छात्र कंपनियों में चयनित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 August 2016 06:41:30 AM

internship program of the institute of management

नई दिल्ली। नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चैयरमैन वीएम बंसल ने कहा है कि इंटर्नशिप के जरिए छात्रों को कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकता एवं उनकी चुनौतियों को समझने का मौका मिलता है, ऐसे में छात्रों के लिए इंटर्नशिप की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में छात्रों के लिए थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल क्लासेज की जरुरत है, ताकि वह नौकरी के अनुरुप बन सकें, इंटर्नशिप से छात्र कॉर्पोरेट जगत की व्यवहारिकता और कार्यप्रणाली को समझ पाते हैं।
राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इस साल समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एनडीआईएम) के दो दर्जन से ज्यादा पीजीडीएम छात्रों का चयन किया है और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया है। समर इंटर्नशिप खत्म होने के बाद छात्रों ने अपने-अपने अनुभवों को छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स के साथ साझा किया। पीजीडीएम छात्रों ने बताया कि समर इंटर्नशिप प्रोग्राम उनके लिए एक यादगार लम्हा रहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]