स्वतंत्र आवाज़
word map

कुड़ियाघाट पर सामाजिक समरसता

राष्ट्र की प्रगति में सहायक बनने का आह्वान

औषधीय वृक्षारोपण और प्रतियोगिताएं हुईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 January 2016 05:27:13 AM

medicinal plantation

लखनऊ। सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कुड़ियाघाट पर सामाजिक समरसता तहरी भोज, परिवार मिलन महोत्सव, वृक्षारोपण, निबंध, चित्रकला, मेहंदी व रंगोली आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, अजय जायसवाल, समाजसेवी भीमसेन बाधवा, आनंद स्वरुप अग्रवाल, सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता आदि ने आंवला, रुद्राक्ष, नीम, पीपल आदि औषधीय पौधे लगाए।
कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने तथा मिलजुलकर राष्ट्र की प्रगति में सहायक बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन की परिचय विवरणिका का विमोचन भी हुआ। अतिथियों के सम्मान के साथ ही विविध प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों आंचल, मानसी, नेहा, गुंजन, गौरी, अथर्व, त्वरित, नंदिनी, समृद्धि, दिव्या, रिषा, पार्थ, अदिति आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रेखा जायसवाल, पुष्पा गुप्ता, मीना वार्ष्णेय, सुधा द्विवेदी, कौस्तुभ, प्रेमचंद गुप्ता, अमित गुप्ता, सीएल गुप्ता, संकठा प्रसाद गुप्ता, दिलीप झिंगरन, अजय कुमार एडवोकेट, रोहित तिवारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]