स्वतंत्र आवाज़
word map

सारंग हेलीकॉप्टरों का सिंगापुर में एयर शो

पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन सिंगापुर में ही एयरोस्पेस शो में किया

विश्व के प्रतिभागियों केसाथ 20 फरवरी से दिखाएंगे हवाई करतब

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 February 2024 12:58:01 PM

indian sarang helicopters air show in singapore

सिंगापुर। भारतीय वायुसेना की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम के 71 कर्मियों की एक टीम सिंगापुर एयर शो-2024 में भाग लेने केलिए सिंगापुर के पया लेबर एयर बेस पहुंच चुकी है। इस शो में विश्व प्रसिद्ध सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम पांच उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों केसाथ शानदार हवाई करतबों का प्रदर्शन करेगी। इन हेलीकॉप्‍टरों को 'ध्रुव' के नाम से भी जाना जाता है। सारंग टीम का प्रवेश या इंडक्‍शन भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर III हेवी लिफ्ट परिवहन विमान के माध्‍यम से किया गया। द्विवार्षिक सिंगापुर एयर शो 20 फरवरी से शुरू होगा और 24 फरवरी 2024 को समाप्त होगा। इसमें दुनियाभर के प्रतिभागी विविध हवाई करतबों का प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय वायुसेना की सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम का गठन 2003 में किया गया था। उल्लेखनीय हैकि सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम का पहला अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रदर्शन 2004 में एशियन एयरोस्पेस शो सिंगापुर में ही हुआ था। पहले पहल तीन हेलीकॉप्टर फॉर्मेशन के रूपमें गठित और विकसित यह सारंग टीम अब पांच हेलीकॉप्टरों से रोमांचकारी प्रदर्शन करती है और दुनियाभर में 385 से अधिक स्थानों पर 1200 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के डिजाइन और परिकल्पित 'ध्रुव' हेलीकॉप्टर ऑल वेदर, मल्‍टी मिशन में सक्षम हेलीकॉप्टर हैं। यह कठोर, हिंज-लेस रोटार से युक्‍त हैं, जो इसे अत्यधिक कुशल और सैन्य भूमिकाओं केलिए उपयुक्त बनाते हैं। सारंग टीम द्वारा उड़ाया जाने वाला एएलएच का वेरिएंट एएलएच एमके-I है। इसके अन्य वेरिएंट एएलएच एमके -II, एएलएच एमके -IlI हैं और इसका नवीनतम वेरिएंट एएलएच एमके IV, जो एक सशस्त्र वेरिएंट है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]