स्वतंत्र आवाज़
word map

कारगिल विजय पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

'कारगिल योद्धाओं का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा'

रक्षामंत्री ने सेना की अदम्य वीरता और बलिदान को सलाम किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 26 July 2021 02:22:43 PM

defense minister salutes the indomitable bravery and sacrifice of the army

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने 1999 में ऑपरेशन विजय, जिसे कारगिल युद्ध के नाम से भी जाना जाता है में भारत की विजय के दौरान राष्‍ट्र की सेवा में अपनी सर्वोच्‍च आहुति दी थी। रक्षामंत्री ने कहा कि कारगिल योद्धाओं का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा एवं आनेवाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर आगंतुक पुस्तिका में संदेश में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की बहादुरी का स्‍मरण किया और कहा कि राष्‍ट्र भारतीय सशस्‍त्रबलों के बहादुर नायकों का बलिदान कभी नहीं भूलेगा। उन्‍होंने कहा कि कृतज्ञ राष्‍ट्र हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा और उनके आदर्शों का अनुसरण करता रहेगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में एक वीडियो संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्‍होंने बहादुर भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को नमन किया। रक्षा राज्‍यमंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ जनरल एमएम नरवणे, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार त‍था चेयरमैन चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी के चीफ ऑफ इंटिग्रेटेड डिफेंस स्‍टाफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने भी राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर शहीदों को नमन किया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने भारतीय वायुसेना की मदद से कठिन बाधाओं, दुर्गम क्षेत्रों तथा विषम मौसम से लड़कर शत्रु के विरुद्ध जीत हासिल की थी, जिन्होंने ऊंची चोटियों पर कब्‍ज़ा कर लिया था। गौरवांवित राष्‍ट्र देशभर में विभिन्‍न आयोजनों के माध्‍यम से शहीदों को याद करके कारगिल विजय का जश्‍न मना रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]