स्वतंत्र आवाज़
word map

थलसेना प्रमुख का आर्मी ट्रेनिंग कमांड दौरा

सिपाही अंकुश को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया

सैन्य अभियान संबंधी चुनौतियां और तैयारियों से अवगत हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 June 2021 01:51:27 PM

general mm naravane sepoy ankush was posthumously awarded sena medal

शिमला। थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शिमला में आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आर-ट्रैक) का दौरा किया, जहां उन्हें सामरिक सैन्य भविष्य, सैद्धांतिक सुधार, सैन्य अभियान संबंधी चुनौतियां एवं तैयारी, प्रौद्योगिकी समावेश और प्रशिक्षण सहित कई विषयों से अवगत कराया गया। सेनाप्रमुख को थलसेना की प्रभाव क्षमता बढ़ाने के लिए की गई कई पहल और मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए पेशेवर सैन्य शिक्षा (पीएमई) को कहीं अधिक समकालिक बनाने को लेकर किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया।
थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद में सेना प्रमुख और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्लूडब्लूए) अध्यक्ष ने मुलाकात की और सिपाही अंकुश के परिजन को उनके (मरणोपरांत) सेना मेडल से सम्मानित किया। गौरतलब है कि जून 2020 में उत्तरी सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में गतिरोध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने को लेकर सिपाही अंकुश को सेना पदक से सम्मानित किया गया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]