स्वतंत्र आवाज़
word map

मुक्केबाज़ व तीरंदाज खिलाड़ियों की मदद

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी वित्तीय सहायता

कोविड के संकट में दोनों खिलाड़ी सब्जी बेचने को थे मजबूर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 October 2020 12:04:18 PM

boxer sunil chauhan and archer neeraj chauhan

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज़ सुनील चौहान और उनके भाई तीरंदाज नीरज चौहान को वित्तीय सहायता प्रदान की है। ये दोनों खिलाड़ी कोविड महामारी के कारण अपने पिता की नौकरी छूट जाने के बाद वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे। इनके पिता परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। पिता की नौकरी छूट जाने के बाद परिवार के पालन-पोषण के लिए दोनों खिलाड़ी सब्जी बेचने के लिए मजबूर थे। मामले का संज्ञान लेते हुए और परिवार की वित्तीय स्थिति को देखते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने इन खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत प्रत्येक एथलीट को 5 लाख रुपये की पूर्व-अनुदान वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है।
तीरंदाज नीरज चौहान ने सीनियर तीरंदाजी चैंपियनशिप-2018 में 50 मीटर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है और 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेल-2020 में पदक जीता है। उनके भाई सुनील चौहान मुक्केबाज़ हैं और उन्होंने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल-2020 में स्वर्ण पदक जीता है। मुक्केबाज़ सुनील चौहान से जब वित्तीय सहायता के बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायता से उन्हें और उनके परिवार को काफी मदद मिलेगी एवं इसके लिए उन्होंने खेलमंत्री के प्रति आभार भी जताया। खेलमंत्री ने इस संदर्भ में कहा भी है कि कोई भी ज़रूरतमंद खिलाड़ी जो वित्तीय संकट में है, वह खेल मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से सहायता के लिए आवेदन कर सकता है या myasoffice@gmail.com पर भी लिख सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]