स्वतंत्र आवाज़
word map

गणतंत्र दिवस के अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति

भारत और ब्राजील में बनी रणनीतिक साझेदारी पर सहमति जताई

वीजा मुक्त यात्रा के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति का धन्यवाद किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 November 2019 02:18:29 PM

pm narendra modi and president of brazil

ब्रासीलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो से सार्थक और शानदार मुलाकात हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भारत के गणतंत्र दिवस 2020 के कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूपमें पधारने का आमंत्रण दिया, जिसे ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रसन्नता के साथ स्वीकार किया। इस मुलाकात में अनेक विषयों पर चर्चा हुई और भारत एवं ब्राजील के नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देश रणनीतिक साझेदारी को व्यापक रूपसे आगे बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ब्राजील के साथ व्यापार से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने ब्राजील से कृषि उपकरण, पशुपालन, फसल कटाई के बाद की प्रौद्योगिकी और जैव ईंधन सहित कई क्षेत्रों में संभावित निवेश की रूपरेखा भी तैयार की है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उनके भारत आगमन के अवसर पर ब्राजील का एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारत जाएगा। दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग के कई क्षेत्रों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति के फैसले का स्वागत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]