स्वतंत्र आवाज़
word map

गोवा में नौसेना हाईकमान पाठ्यक्रम शुरु

नेवल वॉर कॉलेज नौसेना का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान

पूर्व नौसेना प्रमुख ने किया पाठ्यक्रम का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 3 September 2019 05:13:13 PM

naval high command course started in naval war college goa

पणजी। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश ने नेवल वॉर कॉलेज गोवा में 32वें नौसेना हाईकमान पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि नेवल वॉर कॉलेज भारतीय नौसेना का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है और भारतीय सशस्त्रबलों के तीन वॉर कॉलेजों में शामिल है। नौसेना हाईकमान पाठ्यक्रम इस संस्थान का प्रमुख पाठ्यक्रम है, जो 37 सप्ताह से अधिक समय तक चलता है। पाठ्यक्रम में कुल 31 अधिकारी हिस्सा लेंगे। अंतरसेवा एकीकरण के उद्देश्य के मद्देनज़र इस पाठ्यक्रम में सेना से पांच कर्नल, नौसेना से 19 कैप्टन, वायुसेना से पांच ग्रुप कैप्टन और भारतीय तटरक्षक से दो कमांडेंट इस प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम में शामिल होंगे।
नौसेना हाईकमान पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न परिस्थितियों से सघन परिचय, कठोर अनुसंधान तथा विषयगत सामरिक और संचालन मुद्दों के जरिए पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने वालों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ाया जाता है। सशस्त्रबलों के सेवारत और सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी, राजनयिक, सरकारी अधिकारी और कॉरपोरेट हस्तियां पाठ्यक्रम में शामिल लोगों से संवाद करती हैं। इस दौरान व्याख्यान, गोष्ठियां, चर्चा, शोधकार्य और अध्ययन गतिविधियां चलाई जाती हैं। पात्र अधिकारियों को रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमफिल की डिग्री भी दी जाती है। पाठ्यक्रम के समापन पर आर्मी वॉर कॉलेज महू में पांच सप्ताह के संयुक्त संचालन पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हाईकमान पाठ्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी अधिकारी शामिल होते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]