स्वतंत्र आवाज़
word map

हलवा रस्‍म से शुरु आम बजट की छपाई प्रक्रिया

वित्तमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा परोसा

केंद्रीय आम बजट 2019-20 संसद में 5 जुलाई को पेश होगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 22 June 2019 06:16:24 PM

nirmala sitharaman at the halwa ceremony

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दोपहर नॉर्थ ब्लॉक में हलवे की रस्‍म के साथ आम बजट 2019-20 की छपाई प्रक्रिया की शुरुआत की। केंद्रीय आम बजट 2019-20 5 जुलाई को संसद में पेश किया जाना है। गौरतलब है कि बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को बंद रहना होता है। केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तककी अवधि तक सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक में बजट प्रेस में ही रहना होता है। वित्तमंत्री के संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के साथ संपर्क कर पाते हैं।
हलवा रस्‍म में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, राजस्व सचिव एबीपांडे, डीएफएस में सचिव राजीव कुमार, डीआईपीएएम में सचिव अतनु चक्रवर्ती, सीबीडीटी के अध्यक्ष पीसी मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष पीके दास, सीबीडीटी और सीबीआईसी के सदस्य तथा संयुक्त सचिव (बजट) अरविंद श्रीवास्तव, बजट तैयार करने और उसकी छपाई की प्रक्रिया में शामिल वित्त मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। वित्तमंत्री ने प्रेस का दौरा किया और बजट छपाई प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्‍त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]