स्वतंत्र आवाज़
word map

संसद में पक्ष-विपक्ष भूल जाना चाहिए-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए सांसदों का स्‍वागत

महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि से मोदी प्रसन्न हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 June 2019 02:57:02 PM

narendra modi addressing the media before the start of 17th lok sabha

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा का प्रथम सत्र आरंभ होने से पूर्व आज सभी नए सांसदों का स्‍वागत किया। सत्र प्रारंभ होने से पहले मीडिया के लिए जारी अपने वक्‍तव्‍य में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रथम सत्र का आरंभ हो रहा है, मैं सभी नए सांसदों का स्‍वागत करता हूं, उनके साथ नई आशाएं, नई महत्‍वाकांक्षाएं और सेवा का नया संकल्‍प भी आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या में वृद्धि होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद जब सुचारू रूपसे काम करती है तो वह सामान्‍य जनता की महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा कर पाने में समर्थ होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष के महत्‍व को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विपक्ष सक्रिय भूमिका निभाएगा और सदन की कार्यवाहियों में भाग लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष को लोकसभा में अपनी संख्‍या की चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब संसद की बात हो तो हमें पक्ष और विपक्ष भूल जाना चाहिए, हमें निष्‍पक्ष भावना के साथ मामलों पर विचार करना चाहिए और राष्‍ट्र के व्‍यापक हित में कार्य करना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]