स्वतंत्र आवाज़
word map

रिचर्ड राहुल जल्द ही भारत में अमरीकी राजदूत

यह पद संभालने वाले रिचर्ड राहुल पहले भारतीय अमेरिकी

रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में नैंसी पावेल की जगह लेंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 20 December 2014 06:39:20 AM

richard rahul verma

वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमरीकी रिचर्ड राहुल वर्मा जल्द ही भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर शपथ लेंगे। यह पद संभालने वाले वह पहले भारतीय अमेरिकी हैं। रिचर्ड राहुल वर्मा की नियुक्ति को पिछले सप्ताह अमेरिकी सीनेट ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी। रिचर्ड राहुल वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी विदेश मंत्री जॉन केरी करेंगे। उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले रिचर्ड राहुल वर्मा नई दिल्ली पहुंचेंगे और अपने दस्तावेज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपेंगे।
नई दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फिलहाल नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रभारी कैथलीन स्टीफंस हैं। रिचर्ड राहुल वर्मा को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नामित किया था, वह नैंसी पावेल की जगह लेंगे। रिचर्ड राहुल वर्मा का बराक ओबामा से संबंध 2008 से है, जब उन्होंने इलिनोइस के तत्कालीन सीनेटर के लिए राष्ट्रपति पद से संबंधित बहस की तैयारियों पर काम किया था। उनके माता-पिता 1960 के दशक के शुरू में अमेरिका आ गए थ‌े।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]