स्वतंत्र आवाज़
word map

सीसीआई के लिए पंजीकरण में सुविधा

बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने किया शुभारंभ

बच्‍चों की सुरक्षा और देखभाल संभव हो सकेगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 6 May 2017 02:32:04 AM

launch of online registration facility for child facility institutes

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने बाल सुविधा संस्‍थानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा है कि बाल सुविधा संस्‍थान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुशासन का एक बहुत महत्‍वपूर्ण अंग है। उन्‍होंने कहा कि अब सीसीआई के लिए पंजीकरण में सुविधा हो जाएगी। मेनका संजय गांधी ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण से एक केंद्रीय प्रणाली उपलब्‍ध होगी, जहां देश में सीसीआई के बारे में सूचना प्राप्‍त हो सकेगी, इससे पता चलेगा कि प्रत्‍येक सीसीआई में कितने बच्‍चे हैं और कितने गोद लेने के लिए उपलब्‍ध हैं। महिला एवं बाल विकास राज्‍यमंत्री कृष्‍णा राज ने कहा कि नई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी तथा बच्‍चों की सुरक्षा और देखभाल संभव होगी।
महिला एवं बाल विकास सचिव लीना नायर ने कहा कि नई सुविधा को इसलिए तैयार किया गया है, ताकि सभी बाल सुविधा संस्‍थानों के लिए पंजीकरण संबंधी एकीकृत प्रणाली बनाई जा सके, वर्तमान में सीसीआई के लिए दस्‍ती पंजीकरण प्रणाली मौजूद है, जिसका सभी राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेश पालन करते हैं, इसके कारण सीसीआई की संख्‍या के बारे में कोई राष्‍ट्रीय डाटा बेस मौजूद नहीं है, इसके अलावा पारदर्शिता का भी अभाव है तथा सीसीआई की गतिविधियों की निगरानी करना कठिन है। प्रस्‍तावित ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली से इस काम में आसानी हो जाएगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सीएआरए तथा चाइल्‍ड लाइन के वरिष्‍ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्‍थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]