स्वतंत्र आवाज़ टीवी

टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन में मोदी

2018-03-18 07:34:18

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया और उम्मीद जताई कि टीबी के खात्मे के लिए यह सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश में टीबी रोग के खात्मे के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, यह सम्मेलन ग़रीबों के जीवन और स्वास्‍थ्य में सुधार से भी जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा शिकार भी ग़रीब ही होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2025 तक पूरी तरह से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जबकि वैश्विक लक्ष्य 2030 का है। उन्होंने कहा कि सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापकस्तर पर कार्य कर रही है, इस संबंध में राज्य सरकारों की भूमिका अहम है और उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सहकारी संघवाद की भावना को मजबूत करते हुए मैंने व्‍यक्‍तिगत रूपसे लिखकर राज्‍य सरकार से इस मिशन में शामिल होने को कहा है।|-----पीआईबी

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]
प्रतिक्रिया उपलब्ध नही है
स्वतंत्र आवाज़
word map