स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
मध्य कमान में श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल

मध्य कमान में श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल

बरेली। श्रीलंकाई सेना के सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेना की बरेली मध्य कमान के विभिन्न फार्मेशनों एवं प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण किया। यह प्रतिनिधिमंडल 15 जुलाई को बरेली पहुंचा था। इस सैन्य प्रतिनिधिमंडल में एक सैन्यधिकारी सहित पांच वारंट ऑफिसर शामिल थे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच पारस्परिक संबंधों को प्रगाढ़ करना था। श्रीलंका के सैन्य प्रतिनिधि मुख्यालय उत्तर भारत एरिया, जूनियर लीडर अकादमी बरेली, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया भी गए, जहां उन्होंने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे श्रीलंकन कैडेटों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंकन मठ, गंगा घाट और सारनाथ वाराणसी का भी भ्रमण किया।