स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वास्थ्य
जन औषधि केंद्रों पर सस्ते सैनिटरी पैड

जन औषधि केंद्रों पर सस्ते सैनिटरी पैड

नई दिल्ली। देशभर में सामाजिक अभियान के तहत 6300 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर सैनिटरी नैपकीन एक रुपए की न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ये सैनेटरी नैपकीन जन औषधि सुविधा सैनटरी नैपकीन के नाम से बेचे जा रहे हैं। बाज़ार में ऐसे नैपकीन की कीमत 3 से 8 रुपए प्रति पैड है। सैनिटरी नैपकिन पर्यावरण अनुकूल हैं, क्योंकि ये जैविक रूपसे नष्ट हो जाने वाली ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बनाए जाते हैं। इनका परीक्षण एएसटीएम डी-6954 मानकों पर किया जाता है।