स्वतंत्र आवाज़
word map
राज्य
रोज़गार व अर्थव्यवस्था पर कार्ययोजना

रोज़गार व अर्थव्यवस्था पर कार्ययोजना

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आगामी 3 से 6 महीनों के भीतर कम से कम 15 लाख लोगों के रोज़गार सृजन की ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने इसके सम्बंध में विभिन्न विभागों को एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई, ओडीओपी, एनआरएलएम, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोज़गार योजना, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग तथा मनरेगा के माध्यम से रोज़गार सृजन के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद रोज़गार सृजन और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चुनौती है, जिसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।