स्वतंत्र आवाज़
word map
बाज़ार कारोबार
बीडीएल ने रक्षामंत्री को सौंपा लाभांश

बीडीएल ने रक्षामंत्री को सौंपा लाभांश

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) से अंतरिम लाभांश के रूपमें 100.518 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। बीडीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने रक्षामंत्री को यह चेक सौंपा। हैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने वित्तवर्ष 2019-20 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 6.25 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। कंपनी का यह अंतरिम लाभांश 183.28 करोड़ की प्रदत्त शेयर पूंजी का 62.5 प्रतिशत है। इस अवसर पर सचिव (रक्षा उत्पादन) राज कुमार, रक्षा मंत्रालय और बीडीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।