स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स में बेस्ट

मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स में बेस्ट

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए आयोजित मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स-228 के कैप्टन सिद्धार्थ चक्रवर्ती को पाठ्यक्रम का बेस्ट ओवर ऑल अधिकारी घोषित किया गया और उन्हें कमांडेंट्स रॉलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि कैप्टन अजय को बेस्ट ऑफीसर-इन-फील्ड इवेन्ट्स के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र स्मृति ट्रॉफी प्रदान की गई। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्‍त्र चिकित्सा सेवा के 121 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। इनमें 50 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी, 10 नेवल सैन्य चिकित्साधिकारी, 19 वायुसेना के चिकित्साधिकारी तथा 10 सैन्य दंत चिकित्साधिकारी शामिल थे।