स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
जम्मू-कश्मीर छात्रों का दिल्ली-आगरा भ्रमण

जम्मू-कश्मीर छात्रों का दिल्ली-आगरा भ्रमण

लखनऊ। भारतीय सेना के ऑपरेशन सद्भावना के तहत जम्मू-कश्मीर से आए विद्यार्थियों के दल ने दिल्ली और आगरा का भ्रमण किया। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लंगेट से 16 सदस्यीय दल में 15 विद्यार्थी और एक शिक्षक शामिल थे। दिल्ली में प्रवास के दौरान दल ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल लाल किला, दिवान-ए-खास, जामा मस्ज़िद, इंडिया गेट, मुगल गोर्डेन, नवनिर्मित नेशनल वार मेमोरियल तथा एमिटी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया। दल को ताजमहल और आगरा किले की भव्यता और राजसी सुंदरता से रूबरू होने का अवसर मिला। उन्होंने एयरबोर्न गैलरी भी देखी। गौरतलब है कि भारतीय सेना शैक्षणिक जागरुकता और क्षमता निर्माण भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।