स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारत में पहला त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास

भारत में पहला त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास

पोर्टब्लेयर। भारतीय वायुसेना, सिंगापुर नौसेना और रॉयल थाईलैंड नौसेना के बीच पहला त्रिपक्षीय अभ्यास 16 सितंबर 2019 को पोर्टब्लेयर में शुरु हुआ। पांच दिवसीय इस अभ्यास का लक्ष्य सिंगापुर, थाईलैंड और भारत के बीच समुद्री अंतर-संबंध को मजबूती प्रदान करना तथा क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को बेहतर बनाना है। इस अभ्यास से तीनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास मजबूत होगा। अभ्यास में मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट आरएसएन टिनेसिएस, मिसाइल फ्रिगेट एचटीएमएस क्राबोरी तथा भारतीय नौसेना का जहाज रणवीर, मिसाइल कॉरवेट तथा पेट्रोल वेसल सुकन्या व लंबी दूरी के समुद्री एयरक्राफ्ट पी8आई भाग ले रहे हैं। पोर्टब्लेयर में आपसी मेल-जोल तथा खेल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बल संरक्षण उपाय, बंदूकों का इस्तेमाल तथा संचार के अभ्यास किए जाएंगे। नौसेनाओं को एक-दूसरे के सर्वोत्तम अभ्यासों को सीखने का मौका मिलेगा।