स्वतंत्र आवाज़
word map
शिक्षा
संस्कृति यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस

संस्कृति यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस

मथुरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी में भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ राणा सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। प्रोफेसर डॉ राणा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस त्याग, बलिदान एवं निःस्वार्थ भाव से देशसेवा के प्रति हमें अपने कर्त्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि सभी को अज्ञानता से आज़ादी प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत एवं कार्यरत रहना चाहिए, विश्वस्तरीय ज्ञान और कौशल का आदान-प्रदान करना चाहिए, ताकि आनेवाले समय में हम अपने देश को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जा सकें। कुलाधिपति सचिन गुप्ता और उप कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।