स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वास्थ्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं शैलेजा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं शैलेजा

नई दिल्ली। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलेजा ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की। उन्होंने निपाह वायरस बीमारी से निपटने तथा इसके लिए की गई तैयारी पर विचार-विमर्श किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने केरल की स्वास्थ्य मंत्री को केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की विशेषज्ञ टीमें केरल पहुंच चुकी हैं और निपाह वायरस बीमारी की जांच और प्रबंधन में राज्य की मदद कर रही हैं। जानकारी अनुसार निपाह वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति की स्थिति स्थिर है। कोई नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले सात संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट निगेटिव है।