स्वतंत्र आवाज़
word map
विज्ञान
सफलतापूर्वक अभ्यास परीक्षण

सफलतापूर्वक अभ्यास परीक्षण

चांदीपुर। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ओडिशा में चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र अभ्यास-हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस उड़ान की विभिन्न रडारों एवं इलेक्ट्रोऑप्टिक प्रणाली के जरिए निगरानी की और इसने स्वत: दिशा निर्धारित करने के अपने प्रदर्शन को साबित किया है। अभ्यास एक छोटे गैस टरबाइन इंजन पर काम करता है और यह अपने नेविगेशन एवं दिशा-निर्देश के लिए स्वदेशी रूपसे विकसित एमईएमएस आधारित नेविगेशन प्रणाली का उपयोग करता है। यह एक बेहतरीन एयरक्राफ्ट है, जो नवीन तकनीक का उदाहरण है और देश की रक्षा प्रणाली को मजबूती देगा।