स्वतंत्र आवाज़
word map
कला और संस्कृति
रेलवे स्‍टेशनों पर रंगीन चित्रकारी

रेलवे स्‍टेशनों पर रंगीन चित्रकारी

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय के स्‍टेशनों पर सृजनात्‍मकता के साथ स्‍वच्‍छता को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत देश के कई रेलवे स्‍टेशनों को श्रेष्‍ठ कला से सुसज्जित किया गया है। इसीके तहत रेल मंत्रालय ने सबसे सुंदर स्‍टेशन के रूपमें मध्‍य रेलवे के बल्‍हारशाह, नागपुर मंडल के चंद्रपुर स्‍टेशन, बिहार में पूर्व मध्‍य रेलवे के समस्‍तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्‍टेशन, मदुरै रेलवे स्‍टेशन, पश्चिम मध्‍य रेलवे के कोटा स्‍टेशन, गांधीधाम स्‍टेशन और दक्षिण मध्‍य रेलवे के सिकंदराबाद स्‍टेशन को नकद पुरस्‍कार प्रदान किया है। मधुबनी स्‍टेशन पर मधुबनी चित्रकारी में मीनाक्षी अम्‍मन मंदिर में हुए विवाह समारोह में भगवान विष्‍णु की नववधु देवी मीनाक्षी को भगवान सुंदरेश्‍वरर को सौंपते हुए दिखाया गया है। इसी तरह अन्य रेलवे स्‍टेशनों की दीवारों पर भी रंगीन चित्रकारी की गई है।