स्वतंत्र आवाज़
word map

स्टांप राजस्व में 1066.03 करोड़ की प्राप्ति

स्टांप व रजिस्ट्रेशन मंत्री की विभागीय राजस्व समीक्षा

गोरखपुर, बाराबंकी और गाजियाबाद में खास प्रगति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 December 2017 12:56:02 AM

nand gopal nandi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा है कि प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए विभागीय राजस्व शत-प्रतिशत प्राप्त किया जाना आवश्यक है, इसके लिए अधिकारी अपने राजस्व लक्ष्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें और स्टांप वादों में दी जाने वाली नोटिस को ऑनलाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अधिकारी तकनीकी दक्षता हासिल करें। नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने आईजी कैम्प कार्यालय गोमतीनगर लखनऊ में विभागीय राजस्व समीक्षा की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नवम्बर 2017 में स्टाम्प राजस्व लक्ष्य 1180 करोड़ रुपए का था, जिसके सापेक्ष 1066.03 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। नवम्बर 2017 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करने वाले जनपद गोरखपुर, बाराबंकी और गाजियाबाद की प्रगति पर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर लक्ष्य प्राप्त करें। नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने स्टाम्प वाद शीघ्रता और गुणवत्तापरक रूप से निपटाने और विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर महानिरीक्षक कामिनी चौहान रतन एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]