स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रीय पोषण मिशन की 'लोगो' प्रतियोगिता

राष्ट्रीय पोषण मिशन को भारत सरकार की मंजूरी मिली

गर्भवती महिलाओं व बच्चों का समग्र विकास कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 December 2017 12:46:10 AM

national nutrition mission logo competition

नई दिल्ली। भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन को गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों के समग्र विकास एवं पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए मंजूरी दे दी है, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इसी के तहत 'राष्ट्रीय पोषण मिशन' के लिए ‘लोगो’ डिजाइन करने और एक टैगलाइन का सुझाव देने के लिए प्रतियोगिता शुरू की है। यह रचनात्मक नागरिकों के लिए अच्छा अवसर है, जो राष्ट्रीय मंच पर अपने डिजाइन किए गए ‘लोगो’ को देखना चाहते हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्टंटिंग, कुपोषण, एनीमिया और निम्न जन्मदर के स्तर को कम करना है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रति नागरिकों में जागरुकता पैदा करने के लिए एक प्रभावी ‘लोगो’ और टैगलाइन चाहिए था, जिसके बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मेनका संजय गांधी ने कहा कि उनके मंत्रालय का नागरिकों के साथ सदैव सहभागिता का प्रयास रहा है, मंत्रालय ने इसको ध्यान में रखते हुए नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही ऐसी कई प्रतियोगिताओं पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, जिसको देखते हुए विजेता को 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी एक लोगो या एक टैगलाइन या दोनों भेज सकते हैं, यदि निर्णायक मंडल लोगो और टैगलाइन अलग-अलग प्रतिभागियों से चुनता है तो पुरस्कार राशि दोनों में बांट दी जाएगी। प्रतियोगिता का विवरण मंत्रालय के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट @MinistryWCD पर उपलब्ध है। मंत्रालय के ई-मेल nnm.mwcd@gmail.com पर प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2017 है। प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्तों की जानकारी bit.ly/2BGM59i और http://bit.ly/2ACKnGA लिंक पर उपलब्‍ध है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]