स्वतंत्र आवाज़
word map

देशभर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

राज्यपाल को ब्रिगेडियर अमूल्य मोहन ने फ्लैग पिन किया

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल ने अंशदान भी दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 7 December 2017 05:34:07 AM

brigadier amulya mohan pinped the flag to the governor

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को आज राजभवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास निदेशक ब्रिगेडियर अमूल्य मोहन ने फ्लैग पिन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया और निधि में कुछ दान भी दिया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अंशदान देने की परंपरा है, इस धन का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के आर्थिक कष्ट निवारण एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। ब्रिगेडियर अमूल्य मोहन ने राज्यपाल को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
राज्यपाल राम नाईक ने अंशदान करते हुए कहा कि अंशदान से हम देश के सशस्त्र सेनाओं के समस्त सैनिकों एवं उनके परिवार के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं तथा उनके प्रति कृतज्ञता और आत्मीयता भी प्रकट कर सकते हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे पूर्व सैनिकों, विकलांग सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवार के कल्याण हेतु आर्थिक सहयोग देकर इस उत्कृष्ट परंपरा के सहभागी बनें। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]