स्वतंत्र आवाज़
word map

एडमिरल संदीप बीचा बने कमांडेंट

गोवा में नेवल वॉर कॉलेज का कार्यभार संभाला

नौसेना में कई उच्चपदों पर किए सराहनीय कार्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 30 November 2017 02:43:47 AM

admiral sandeep bicha took charge of naval war college in goa

पणजी। रियर एडमिरल संदीप बीचा ने आईएनएस मांडोवी गोवा में नेवल वॉर कॉलेज की बागडोर अपने हाथ में ली। उन्होंने गोवा में एक पारंपरिक परेड में रियर एडमिरल मोंटी खन्ना से नेवल वॉर कॉलेज का कार्यभार प्राप्त किया। रियर एडमिरल संदीप बीचा कॉलेज के तीसरे कमांडेंट हैं। उन्होंने नौसेना अकादमी से शिक्षा प्राप्त की और 21 जुलाई 1986 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया। रियर एडमिरल संदीप बीचा जहाजरानी में विशेषज्ञता रखते हैं। वे सीजीएस सी-05, आईएनएस अजेय, आईएनएस विंध्यागिरि और आईएनएस राजपूत की कमान संभाल चुके हैं।
रियर एडमिरल संदीप बीचा गोवा में आईएनएस मांडोवी के कमान अफसर के रूपमें भी काम कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर 2012 से मार्च 2016 तक लंदन में भारतीय उच्चायोग में नौसेना सलाहकार के रूप में भी काम किया है। रियर एडमिरल संदीप बीचा की फ्लैग वर्ग में पदोन्नति होने के बाद उन्हें गुजरात नौसेना क्षेत्र के फ्लैग अफसर के रूपमें नियुक्त किया गया था। इस पद पर उन्होंने 30 मार्च 2016 से 28 नवंबर 2017 तक काम किया है, इसके बाद वे 29 नवंबर 2017 को गोवा में नेवल वॉर कॉलेज के कमांडेंट बनाए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]