स्वतंत्र आवाज़
word map

पीपीएस एसोसिएशन की मुख्यमंत्री से भेंट

सीएम ने सुनीं प्रांतीय पुलिस की मांगे और कठिनाईयां

मुख्यमंत्री ने दिया समुचित समाधान का भरोसा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 November 2017 03:39:01 AM

pps association meets cm

लखनऊ। प्रांतीय पुलिस सेवा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्हें अपनी कठिनाईयों और सेवा शर्तों, वेतन भत्तों में विसंगतियों से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र उनके समाधान का अनुरोध किया। पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समुचित समाधान का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पीपीएस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर हाल ही में डीजीपी सुलखान सिंह से भी मिल चुका है।
पीपीएस प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन में पीपीएस संवर्ग की वेतन विसंगति दूर किए जाने, बारह हजार रुपये ग्रेड पे के पद सृजित किए जाने, आईपीएस में चल रही रिक्तियों को भरने हेतु 48 पदों पर वन टाइम वाइवर, पीपीएस से आईपीएस मे 50 प्रतिशत प्रमोशन से भरे जाने, बड़े महानगरों में कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने, अपर पुलिस अधीक्षक पद के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण और प्रांतीय पुलिस सेवा का शासन में प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में सर्वेश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, राहुल श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं जनसम्पर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक, दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, अवनीश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक, राजेश तिवारी पुलिस उप अधीक्षक, बबिता पुलिस उप अधीक्षक और अभय कुमार क्षेत्राधिकारी हजरतगंज लखनऊ शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]