स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी-न्यायमूर्ति

खेलकूद में भी मौजूद हैं रोज़गार के शानदार अवसर

स्प्रिंग डेल कॉलेज लखनऊ में वार्षिक क्रीड़ा दिवस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 19 November 2017 12:55:52 AM

annual sports day in spring dale college lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य लोकसेवा अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल अब खेलने मात्र तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि विद्यार्थी खेलकूद में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक उपयुक्त अवसर प्रदान करती हैं।
न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने स्प्रिंग डेल कॉलेज लखनऊ में वार्षिक क्रीड़ा दिवस पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूपमें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, यह खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और सामंजस्य की भावना भी विकसित करती हैं। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वार्षिक क्रीड़ा दिवस पर विद्यालय के एथलीट्स ने दौड़, जेवलिन थ्रो, लांग जम्प, शॉर्ट पुट, पिरामिड निर्माण, लेजियम ड्रिल और फैन ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। पिरामिड निर्माण में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को और लेजियम ड्रिल में प्रतियोगी भावना के संवर्धन को दर्शाने का प्रयास किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]