स्वतंत्र आवाज़
word map

देश को मजबूत साइबर सुरक्षा नीति चाहिए-अहीर

साइबर अपराध सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती

'घरेलू निर्माता अनुसंधान और विकास पर निवेश करें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 November 2017 02:57:51 AM

union minister of state for home hansraj gangaram ahir

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि हमारे पास एक मजबूत साइबर सुरक्षा नीति होनी चाहिए और हमें एक हुनरमंद श्रम शक्ति की तत्‍काल आवश्‍यकता है। देश की सुरक्षा के बारे में छठे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने उद्योग जगत से कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया उद्देश्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि घरेलू निर्माताओं को अनुसंधान और विकास, खासतौर से रक्षा उत्पादन पर अधिक निवेश करना चाहिए।
गृह राज्‍यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि सरकार का विशेष ध्यान उभरती हुई आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों की तरफ है, जिसके लिए हाल में गृह मंत्रालय में प्रभागों का पुर्नगठन कर साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग और आतंकवाद रोधी और चरमपंथ रोधी प्रभाग बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराध और चरमपंथ से चोरी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौतियां खड़ी कर दी है। देश में 1 करोड़ से अधिक अवैध अप्रवासियों पर चिंता व्यक्त करते हुए हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि सरकार ने बाड़ लगाकर देश में घुसपैठ की संभावना वाले क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए अनेक पहल की हैं। उन्होंने विभिन्न साझेदारों का आह्वान किया कि वे देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए मजबूत समाधान के साथ आगे आएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]