स्वतंत्र आवाज़
word map

'जबलपुर बोल रहा है' आडियो संग्रह रिलीज़

गीतकार एवं गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती के बुंदेली देवीगीत

बच्चों के लिए बाल भवन एक वरदान-मिठाईलाल चक्रवर्ती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 September 2017 12:18:30 PM

jabalapur bol raha hai aadiyo sangrah rileez

जबलपुर। बुंदेलीदेवीगीत 'जबलपुर बोल रहा है' का आडियो संग्रह रिलीज़ हो गया है। संभागीय बाल भवन जबलपुर के अतिथि प्रशिक्षक साहित्यकार, गीतकार एवं गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती के बुंदेलीदेवीगीतके आडियो संग्रह 'जबलपुर बोल रहा है' का विमोचन संभागीय बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लोरे ने किया। इसमें गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती की सृजनधर्मिता को उत्तम एवं जीवन कोसंघर्षशील निरूपित किया गया है।
आडियो संग्रह रिलीज़ के अवसर पर संगीत गुरू एवं बाल भवन में मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय की कोआर्डिनेटर डॉ शिप्रा सुल्लेरे, लोकनृत्य गुरू इंद्र पांडेय, मीना सोनी, देवेंद्र यादव, तबला गुरू सोमनाथ सोनी, टेकराम डेहरिया और बाल भवन के बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। आडियो विमोचन के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मिठाईलाल चक्रवर्ती ने कहा कि आज के दौर में कला साहित्य और संगीत के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए निजी और शासकीय स्तर पर जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वो उनके दौर में नहीं थीं, फिर भी संस्कारधानी के कलाकारों को देश ने स्नेह दिया और बच्चों के लिए तो बाल भवन एक वरदान है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]