स्वतंत्र आवाज़
word map

कोलकाता मुस्कान फाउंडेशन में स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण हुआ और बच्चों की किताबें खरीदने में मदद

बिलाल हसन का आगे भी बच्चों की मदद का वादा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 August 2017 05:10:04 AM

flag of india

कोलकाता। कोलकाता मुस्कान फाउंडेशन के वर्किंग कार्यालय चंपा रोड रिशड़ा में फाउंडेशन के संरक्षक बिलाल हसन ने इकहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया। ध्वजारोहण समारोह में मुस्कान फाउंडेशन की ओर से छात्रों को किताबें खरीदने में मदद के लिए तीन हजार रुपए दिए गए और सात छात्रों को छह हजार रुपए की किताबें वितरित की गईं। बिलाल हसन ने अगले वर्ष दो सौ बच्चों को किताबें मुफ्त देने का वादा किया है। मुस्कान फाउंडेशन की शिक्षा समिति के अध्यक्ष फिरोज़ अंजुम ने इस मौके पर कहा कि बिलाल हसन के सहयोग से ही कोलकाता मुस्कान फाउंडेशन इस क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति, किताबें, कंबल, चटाई और आवश्यकताओं के उपकरण प्रदान करता है।
ध्वजारोहण समारोह में डॉक्टर नजीर हैदर, अफ़रोज़ साक़िब, मोहम्मद निहाल, मोहम्मद फिरोज़, एजाज़ हसन, वकील खान, भगत, ब्रह्मदेव रविदास, पर्बिर अधिकारी, पंचानंद चौधरी, सरफराज़ अहसन, मौलाना अश्फाक कासमी, शमशाद खान, बाबूदा, दिनेश चौधरी, शमीम रज़ा, सलीम खान, फातिमा गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाएं, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नालीकुल, हुगली के प्रिंसपल अब्दुल वदूद अंसारी, शम्स इफ़्तेख़ारी, प्रबीर अधिकारी, कामरान हसनैन, अदनान हसन, निहाल अहमद मुख्य रूपसे उपस्थित थे। कार्यक्रम में एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और दर्शकों और बच्चों में मिठाई के पैकेट भी बांटे गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]