स्वतंत्र आवाज़
word map

गोरखा राइफ़ल्स में शामिल हुए नए सैनिक

गोरखा राइफ़ल्स रेजिमेंटल सेंटर में पासिंग आउट परेड

ब्रिगेडियर पंकज सिंह ने किया रिक्रूटों का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 13 August 2017 11:26:17 PM

gorkha rifles regimental center, passing out parade

लखनऊ। लखनऊ छावनी में 11वीं गोरखा राइफ़ल्स रेजिमेंटल सेंटर में 'पासिंग आउट परेड' का आयोजन किया गया। परेड में 11जीआरआरसी के 84 रिक्रूटों को प्रशिक्षण पूरा होने पर विधिवत गोरखा राइफ़ल्स के सैनिक के रूप में शामिल किया गया। ग्यारहवीं गोरखा राइफ़ल्स रेजिमेंटल सेंटर के सेनानायक ब्रिगेडियर पंकज सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। अपनी चुस्त वर्दी में इन रिक्रूटों ने उच्च श्रेणी के 'ड्रिल' का प्रदर्शन किया। सैनिकों को परेड समारोह में देश के प्रति कार्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। पासिंग आउट परेड में शामिल रिक्रूटों के माता-पिता को उनके योगदान की पहचान बनाए रखने के लिए सेना मुख्यालय ने 'गौरव पदक' सम्मान शुरू किया है। इस परिप्रेक्ष्य में इस परेड में शामिल रिक्रूटों के 3 माता-पिता और अभिभावकों को 'गौरव पदक' से सम्मानित किया गया।
ब्रिगेडियर पंकज सिंह ने 'सर्वश्रेष्ठ रिक्रूटों' के लिए राइफलमैन बिराज राई, राइफलमैन थिलेन लोहमी एवं राइफलमैन मन कुमार लिम्बू को पारंपरिक 'सिल्वर खुकरी' देकर सम्मानित किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में वेपन ट्रेनिंग, फिजिकल ट्रेनिंग, बायोनेट फाइटिंग, थ्योरी तथा स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले रिक्रूटों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर पंकज सिंह ने इस प्रशिक्षण में सफल सैनिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपनी कार्यदक्षता को बनाए रखेंगे तथा भविष्य की हर चुनौती से निपटने में सदैव तत्पर रहेंगे, अपनी कार्यनिष्ठा से रेजिमेंट की शानदार परंपराओं बनाए रखेंगे। परेड में 11वीं जीआरआरसी के वरिष्ठ सैन्यधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी एवं बड़ी संख्या में अन्य रैकों के जवान उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]