स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

देश के सभी लोगों तक दवाओं की पहुंच सुनिश्चित

रेल मंत्रालय का पीएम बीजेपी योजना को समर्थन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 June 2017 01:35:39 AM

deep discussion with railway minister for opening public drug centers

नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेलवे मंत्रालय की ओर से पीएमबीजेपी योजना को मजबूत समर्थन सुनिश्चित करते हुए मीडिया को बताया है कि रेलवे स्टेशनों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, इस संबंध में रेलवे का सैद्धांतिक निर्णय हो गया है। भारत सरकार में रसायन एवं उर्वरक और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने रेलवे स्टेशनों और अन्य रेलवे प्रतिष्ठानों पर जन औषधि केंद्र खोलने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के साथ गहन चर्चा भी की है। इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग शिपिंग और रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुखलाल मंडाविया भी उपस्थित थे। रेलमंत्री ने बताया कि भारत में सबसे बड़े नियोक्ता के रूप में इन दो मंत्रालयों के बीच मिले-जुले प्रयासों से जेनरिक दवाओं के प्रसार से आम आदमियों के बीच इसकी पहुंच बढ़ जाएगी।
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने प्रधानमंत्री के विज़न को आगे ले जाने हेतु रेलवे की ओर से पूर्ण समर्थन दिया है। अनंत कुमार ने कहा कि हम वृहद रेलवे अवसंरचना का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए आम आदमी के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाओं की पहुंच और वहनीयता बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण और वहनीय दवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के विज़न को प्राप्त करने के लिए पूरी तन्मयता से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत 450 से ज्यादा जिलों में 1600 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं और इन स्टोरों पर उपलब्ध सभी दवाएं डब्ल्यूएचओ जीएमपी यानी स्वच्छ उत्पादन अभ्यास के मानकों पर खरी उतरती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]