स्वतंत्र आवाज़
word map

विकास प्रदर्शनियों में मोदी सरकार की गाथाएं

भारत में लोगों की जीवनशैली बदल रही है-वेंकैया नायडू

डीएवीपी ने देशभर में लगाईं हैं मोदी थीम प्रदर्शनियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 8 June 2017 02:53:33 AM

rajyavardhan singh rathore & m. venkaiah naidu visiting after exhibition of davp

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में सरोजनीनगर के इंदिरा निकेतन पार्क में ‘साथ है विश्‍वास है, हो रहा विकास है’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने इन तीन वर्ष में विकास एजेंडे के तहत लोगों की जीवनशैली में व्‍यापक और समृद्ध बदलाव लाने के लिए विभिन्‍न कदम उठाए गए हैं, लोगों की जीवनशैली बदल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार उभरते ‘नए भारत’ की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश में एक नए आंदोलन ‘विकसित भारत का निर्माण मोदी’ की शुरुआत हो चुकी है, जो समाज के सभी तबकों में गुंजायमान है। सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विकास प्रदर्शनी में कुल मिलाकर 90 पैनल हैं, जो विभिन्‍न विषयों को कवर करते हैं, जैसे-समृद्ध किसान समृद्ध राष्ट्र, जनता के लिए जनता की सरकार, दूरदर्शी सरकार-भारत का भविष्‍य सुरक्षित, वैश्विक व्‍यवस्‍था में भारत का उदय, नए भारत के लिए युवा शक्ति का दोहन, निर्णायक एवं साहसिक सरकार, नए भारत के लिए गांव एवं ग़रीब का सशक्तिकरण, महिलाओं का सशक्तिकरण, बदलाव के लिए सुधार और सबका ध्‍यान रखने वाली सरकार। विकास प्रदर्शनी डीएवीपी ने आयोजित की है। विकास प्रदर्शनी 5 से 7 दिन के लिए समस्‍त राज्‍यों की राजधानियों में आयोजित की जा रही है। इस दौरान विभिन्‍न क्षेत्रों में पिछले तीन वर्ष के दौरान सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]