स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में रिकॉर्ड दशमोत्तर छात्रवृत्ति दी गई

लाभांवित छात्रों की संख्या में 3.73 लाख की वृद्धि हुई

समाज कल्याण विभाग ने जारी किए आंकड़े

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 June 2017 02:08:30 AM

scholarships

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन से अब तक प्रदेश में कुल 10.95 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति दी गई है, जो पिछली सरकार में इस छात्रवृत्ति से लाभांवित छात्रों की संख्या से 3.73 लाख अर्थात 51.66 प्रतिशत अधिक है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति के दशमोत्तर के 10,95,880 छात्र-छात्राओं को 1555.65 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की गई है, जो वर्ष 2016-17 में वितरित की गई छात्रवृत्ति के सापेक्ष डेढ़ गुना अधिक है, वर्ष 2015-16 के दौरान दशमोत्तर के 7.22 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को 1320.24 करोड़ रुपए की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई थी। इसके सापेक्ष वर्ष 2016-17 में इन छात्रों की संख्या 3.73 लाख से बढ़कर 10.95 लाख हो गई, जबकि छात्रवृत्ति की धनराशि में 235.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ, जो बढ़कर 1555.95 करोड़ रुपए हो गया।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के सम्बंध में उन्होंने अवगत कराया है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए मास्टर डाटा में शामिल होने और डाटा अपडेट करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने के लिए 1 जून से 30 जुलाई 2017 यानी कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के लिए 1 जून से 15 जुलाई 2017 तक की सीमा निर्धारित की गई है, सभी छात्रों के लिए 1 जुलाई 2017 से 1 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संचालित की जाएगी। शैक्षणिक संस्था के मास्टर डाटा में जुड़ने से लेकर छात्रों के आवेदन तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन और डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित की जाएगी और धनराशि का सीधा अंतरण पीएमएस के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]